इंटरसेप्टर पकड़ेगी ओवरस्पीड वाहन

कानपुर प्रमुख संवाददाता

intercepter-vehicle

शहर या हाईवे पर ओवरस्पीड से चल रहे हैं तो चालान आपके घर पर पहुंचेगा। इसकी वजह यह है कि सड़क किनारे खड़े होने वाले आरटीओ का इंटरसेप्टर गुजरने वाले वाहन की गति का आकलन कर लेगा और यदि आपकी गाड़ी तय गति से अधिक चल रही होगी तो सप्ताह भीतर आपके घर पर चालान पहुंच जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरसेप्टर वाहन कानपुर जोन को मुहैया करा दिया गया है। एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि इस वाहन में कई तरह की डिवाइस लगी है। अभी तक यदि कोई चालक नशे की हालत में पकड़ा जाता था तो उसे मेडिकल के लिए भेजना पड़ता था। अब इस वाहन में ब्रीथ एनालाइजर भी है। आप आशंका पर किसी को नशेड़ी चालक का ऑन स्पॉट चेक कर लेंगे कि वह नशे में है कि नहीं? इसमें चालक की फोटो भी आ जाएगी। इससे बाद में लगने वाले आरोप-प्रत्यारोप की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इसके अलावा वाहन में कंप्यूटर भी लगा है। इसकी कनेक्टिविटी दफ्तर के कंप्यूटर से है। इससे यह भी पता चल जाएगा कि अमुख वाहन ओके है या फिर टैक्स बकाया है कि नहीं। सड़क सुरक्षा मद के तहत मिले वाहन में कई अन्य चीजें भी है , जिससे प्रवर्तन दस्ते को काफी लाभ होगा

Leave a comment