कानपुर में एटीएम से रुपए निकलने घंटो से लाइन में लगे पुलिस कर्मी

कानपुर.500-1000 नोट बैन के बाद से बैंको और एटीएम के बाहर सुबह से ही लोगों की लाइन लगी नजर आ रहीं हैं। ऐसा ही एक नजारा dainikbhaskar.com के कैमरे में कैद हुआ है। जहां दर्जन भर लोग अपना काम छोड़कर एटीएम के बाहर पैसा निकलने के लिए खड़े थे। जिसमें आधे से ज्यादा पुलिस वाले अपनी ड्यूटी छोड़ कतार में लगे रहे। ड्यूटी छोड़ लाइन में खड़े …
 – सिपाही जगत पाल सिंघ ने बताया, पूरा दिन शहर मे सुरक्षा को लेकर लगे रहना पड़ता है, इतना भी समय नहीं मिल रहा कि एटीएम से रुपए निकाल सके।
– पिछले दो दिन से एक कप चाय भी पीने के लिए जेब मे एक पैसे नहीं है।
– वहीं कूछ सिपाहियों का कहना था कि रुपए निकलने के लिए छुट्टी की बात करो तो साहब लोग सीधे मना कर देते हैं। ऐसे में हमारे सामने मजबूरी है कि ड्यूटी पर होने के बाद भी लाइन मे लगने को मजबूर हैं।
– नोट बंदी को लेकर शुक्रवार से सरकार लोगों को 7 नई सहूलियतें देने जा रही है। वहीं, इन पुलिस वालों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं कराई गई है।
एक ही बार में होंगे नोट एक्सचेंज
– बैंक से कैश एक्सचेंज की लिमिट को घटाकर पब्लिक के लिए नई मुसीबत बढ़ा दी गई है।
– अब एक व्यक्ति एक ही बार नोट एक्सचेंज करा सकेगा।
– सरकार जो नई सहूलियतें लोगों को देने जा रहा है वे 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक लागू रहेंगी।
ये हैं 7 सहूलियतें
– 24 नवंबर तक राष्ट्रीय हाईवे टोल फ्री किए गए हैं। पहले 18 नवंबर तक ये छूट दी गई थी।
– जिनके परिवार में शादी है, वह 2.5 लाख रुपए बैंक से निकाल सकेंगे।
– वहीं, जिन किसानों को फसल लोन मिला है, उन्हें हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकल सकते हैं।
– रजिस्टर्ड व्यापारियों को एक वीक में 50 हजार रुपए बैंक से निकालने की छूट मिलेगी।
– केंद्र सरकार से ग्रुप सी तक के कर्मचारी 10 हजार रुपए तक का वेतन एडवांस में निकाल सकते हैं।
– फसल बीमा की किश्त जमा करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है।
– पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड से स्वाइप कर सकेंगे 2000 रुपए।