कानपुर छोड़ो मिलावटखोरों-2 | सावधान! सोना नहीं सोणा

सोने और चांदी के बाजार में मिलावट के चलते व्यापारी और कारीगर के बीच विश्वास की गहरी खाई बढ़ती जा रही है। पाउडर मिली ज्वैलरी से कारीगर को जेवर बनाने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है और हालमार्किग भी नहीं हो पाती है। मिलावटखोर एक किलो के बिस्कुट के बजाए छोटे पीस ज्वैलरी के रिटेलर्स को दे रहे हैं।

कानपुर छोड़ो मिलावटखोरों | लाखों लोग दूध के नाम पर मीठा जहर पी रहे हैं

कानपुर। ये लेओ पेवर दूध, 30 रुपिया किलो। साहब जैसी शक्कर डालोगे उतना मीठा होई। सुतरखाना दूध मंडी में दूधिये ने सस्ते दूध की गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर कुछ इस तरह के उत्तर दिए। सेहतमंद और स्वस्थ दिमाग के लिएताजा दूध लेने वालों को यही दूध बीमार कर रहा है। दरअसल, दूधिए ही आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। लगभग 6 से 8 लाख लीटर सफेद जहर की खपत रोज हो रही है। लाखों लोग दूध के नाम पर मीठा जहर पी रहे हैं। पेश है सर्वेश मिश्र की खास रिपोर्ट..