कानपुर.’मैंने प्यार किया’ फिल्म में ‘कबूतर जा’ गीत से फेमस हुई मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री इन दिनों हाथी की दीवानी हो गई हैं। दरअसल वह यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए बसपा की स्टार प्रचारक बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को कानपुर में हाथी के लिए वोट मांगे और रोड शो किया।यूपी में तीसरे चरण का चुनाव 19 फरवरी को है और कानपुर की 10 सीटों में इसी दिन मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अखिरी दिन शहर में बॉलीबुड का तड़का सड़कों पर दिखा।सपा ने फिल्म एक्टर महिमा चौधरी का रोड़ शो करवाया तो बसपा की तरफ से भाग्यश्री ने हाथी के लिए वोट मांगा। वहीं भाजपा के लिए भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने अपने-अपने दलों के लिए पब्लिक से वोट मांगा।
Advertisements